सरकारी नौकरी:एसएससी सीएचएसएल 2022 के तहत 4500 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 4 जनवरी तक करें आवेदन
[ad_1]
- #
- Career
- Recruitment For 4500 Posts Under SSC CHSL 2022, Candidates Can Apply Till January 4
37 मिनट पहले
- #

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीएचएसएल 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। SSC CHSL 2022 के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 4500 खाली पदों पर भर्तियां होंगी। एसएससी सीएचएसएल 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया # शुरू हो गई है। आप यदि 12वीं पास # तो एससएसी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते #। अप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट 4 जनवरी 2023 है।
SSC CHSL 2023 की टियर-1 परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। यह फरवरी या मार्च 2023 में आयोजित की जाएगी। सीएचएसएल टियर-1 में जो कैंडिडेट्स क्वालिफाई करेंगे उनके लिए फिर टियर-2 परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
एसएससी सीएचएसएल 2023 के जरिए केंद्र सरकार के विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर # डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A पदों पर भर्तियां होंगी।
खास तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन शुरू : 6 दिसंबर 2022
- आवेदन की लास्ट डेट : 4 जनवरी 2022
- ऑनलाइन फीस पेमेंट की लास्ट डेट : 6 जनवरी 2023
- एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा : फरवरी-मार्च 2023
सैलरी
- लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट (JSA) : पे लेवल-2 (19,900-63,200 रुपये).
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) : पे लेवल-4 (25,500-81,100 रुपये) # लेवल-5(29,200-92,300 रुपये).
- डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A : पे लेवल-4 (25,500-81,100 रुपये)
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
लोअर डिवीजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट # डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवारों को 12वीं की परीक्षा 4 जनवरी 2023 से पहले पास करना # जरूरी है।
आयु सीमा
18 से 27 साल
आवेदन शुल्क
100 रुपये
एसएससी सीएचएसएल 2022 नोटिफिकेशन लिंक
[ad_2]
Source link