AIBE XVI- 2021| Bar Council of India extended the last date of application for the examination, now candidates will be able to register till August 14 | बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई, अब 14 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे कैंडिडेट्स

0

[ad_1]

  • #
  • Career
  • AIBE XVI 2021| Bar Council Of India Extended The Last Date Of Application For The Examination, forthwith Candidates Will Be Able To Register Till August 14

38 मिनट पहले

  • #

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE XVI) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी दी है। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स अब 14 अगस्त तक अप्लाई कर सकते #। कैंडिडेट्स allindiabarexamination.com के जरिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते #। वहीं, एग्जाम फीस सबमिट करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त तय की गई है। फिलहाल परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

लॉ ग्रेजुएट्स के लिए होती है परीक्षा

AIBE नेशनल लेवल की एक सर्टिफिकेशन परीक्षा है, जो लॉ ग्रेजुएट या लॉ ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर या सेमेस्टर में पढ़ रहे कैंडिडेट्स के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (COP) से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही यह कैंडिडेट्स को देश में लॉ प्रैक्टिस की # परमिशन देता है।

हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क

एग्जाम फॉर्म भरते समय अगर किसी कैंडिडेट्स ने कोई गलत जानकारी दर्ज कर दी है या कोई गलत डॉक्यूमेंट अपलोड किया है, तो वह aibe.bci@gmail.com पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ सुधार के लिए ई-मेल कर सकते #। इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी किसी # तरह की जानकारी के लिए कैंडिडटे्स हेल्पलाइन नंबर- +91-9804580458, 011-49225022 # 011-49225023 पर संपर्क कर सकते #।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं।
  • अब लॉगिन विवरण दर्ज कर अपना अकाउंट रजिस्टर करें।
  • इसके बाद मांगी गई स# जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • अब एप्लीकेशन फीस सबमिट करें।
  • सबमिट पर क्लिक करते ही आवेदन जमा हो जाएगा।

# # # ##

[ad_2]

Source link