Assistant Professor Competitive Exam 2020; Starting from 22nd September, will be till 9th October, subject wise time table declared | असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतियोगी परीक्षा 2020; 22 सितंबर से शुरू, 9 अक्टूबर तक संभाग मुख्यालयों पर होगी, विषयवार टाइम टेबल घोषित
[ad_1]
- #
- Local
- Rajasthan
- Ajmer
- Assistant Professor Competitive Exam 2020; Starting From 22nd September, Will Be Till 9th October, Subject Wise Time Table Declared
अजमेर21 मिनट पहले
- #

RPSC
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए परीक्षा 22 सितंबर से शुरू होगी, जो 9 अक्टूबर तक आयोजित होगी। इसके लिए विषयवार टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। कुल 918 पदों पर ये भर्ती की जाएगी। जिसके लिए करीब डेढ़ लाख आवेदन आए थे।
आयोग सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि 22 सितम्बर 2021 से 24 सितम्बर 2021 तक, 28 सितम्बर 2021 से 06 अक्टूबर 2021 तक एवं 08 अक्टूबर 2021 व 09 अक्टूबर 2021 को राज्य के समस्त संभागीय जिला मुख्यालयों पर विषयवार होगी।
918 पदों पर भर्ती के लिए हो रही परीक्षा
आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के 918 पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती में ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों काे आयु सीमा # शुल्क में रियायत का फायदा देते हुए पुन: आवेदन पत्र भराए जा चुके #। माना जा रहा है कि इस परीक्षा में 14 हजार अभ्यर्थी ईडब्ल्यूएस के जुड़े #। ऐसे में लगभग 1.5 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग ले सकते #। अभ्यर्थियों का अंतिम आंकड़ा आयोग जल्द जारी कर सकता है।



आरपीएससी की ओर से जारी किया टाइम टेबल
[ad_2]
Source link