CAT 2021| IIM has released the schedule of Common Admission Test, the exam will be held on November 28 in three sessions in 158 cities of the country. | IIM ने जारी किया कॉमन एडमिशन टेस्ट का शेड्यूल, 28 नवंबर को देश के 158 शहरों में तीन सेशन में होगी परीक्षा
[ad_1]
- #
- Career
- CAT 2021| IIM Has Released The Schedule Of Common Admission Test, The Exam Will Be Held On November 28 In Three Sessions In 158 Cities Of The Country.
34 मिनट पहले
- #

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIMs) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2021) की तारीख जारी कर दी है। जारी शेड्यूल के मुताबिक इस साल यह परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी। वहीं, परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 4 अगस्त से शुरू होगी। इच्छुक कैंडिडेट्स 15 सितंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते #।
27 अक्टूबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा में 3 सेशन में आयोजित की जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे, जो 28 नवंबर तक उपलब्ध रहेंगे। इस साल परीक्षा का आयोजन IM अहमदाबाद द्वारा किया जाएगा। एससी, एसटी # पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1100 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। जबकि अन्य स# कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस 2200 रुपए तय की गई है।
कौन कर सकता है आवेदन?
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी # मान्यता प्राप्त यूनिर्वसिटी से कम से कम 50 फीसदी अंको के साथ ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स जो अपने रिजल्ट की इंतजार कर रहे #, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते #। CAT 2021 का आयोजन देश के करीब 158 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। कैंडिडेट्स को अपनी प्रिफरेंस के क्रम में किन्हीं छह परीक्षा शहरों का चयन करने का विकल्प दिया जाएगा।
31 दिसंबर, 2022 तक वैलिड रहेगा स्कोरकार्ड
परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स कैट की वेबसाइट के जरिए स्कोरकार्ड हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा उन्हें SMS के जरिए # सूचित किया जाएगा। कैट का रिजल्ट जनवरी, 2022 के दूसरे हफ्ते तक जारी किया जा सकता है। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि कैट 2021 के स्कोर सिर्फ 31 दिसंबर, 2022 तक वैलिड रहेगा।
[ad_2]
Source link