CBSE 10th Result 2021| Board may release 10th result next week, numbers will be given on the basis of best results of last 3 years | अगले हफ्ते 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है बोर्ड, पिछले 3 साल के बेस्ट नतीजे के आधार पर मिलेंगे नंबर

0

[ad_1]

  • #
  • Career
  • CBSE 10th Result 2021| Board May Release 10th Result Next Week, Numbers Will Be Given On The Basis Of Best Results Of Last 3 Years

एक घंटा पहले

  • #

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। 12वीं का रिजल्ट जारी होने के साथ ही अब स# 10वीं क रिजल्ट का इंतजार कर रहे #। इस सिलसिले CBSE के एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने 10वीं का रिजल्ट जारी को लेकर जरूरी जानकारी दी है।

CBSE के एग्जाम कंट्रोलर ने दी जानकारी

इस बारे में न्यूज एजेंसी से बात करते हुए भारद्वाज ने बताया कि 12वीं का रिजल्ट जारी करने के साथ ही हमने आज से 10वीं के रिजल्ट को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। हम कोशिश करेंगे कि 10वीं के नतीजे अगले हफ्ते तक जारी किए जा सकें। कोरोना के चलते CBSE ने 14 अप्रैल को इस साल होने वाली 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। जिसके बाद से स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे #।

ऐसे तैयार होगा रिजल्ट

CBSE के मुताबिक, रिजल्ट के लिए पिछले 3 साल में स्कूल के सबसे बेहतर नतीजे वाले साल को आधार वर्ष (रेफरेंस इयर) माना जाएगा। विषयवार अंक निर्धारित करने का # यही तरीका होगा। आधार वर्ष में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल स# छात्रों के औसत अंक के बराबर ही 2020-21 का नतीजा तैयार होगा। हालांकि छात्रों के विषयवार अंक औसत अंकों से 2 अंक कम या ज्यादा हो सकते #।

इस फॉर्मूले से जोड़े जाएंगे 100 अंक

  • 20 अंक – इंटरनल असेसमेंट
  • 10 अंक – यूनिट टेस्ट/पीरियोडिक टेस्ट
  • 30 अंक – मिडटर्म/ हाफ ईयरली टेस्ट
  • 40 अंक – प्री-बोर्ड एक्जामिनेशन

बोर्ड ने लॉन्च किया रोल नंबर फाइंडर

नतीजे जारी करने पहले बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए रोल नंबर फाइंडर लॉन्च किया है। यह लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर एक्टिव हो चुकी है। कैंडिडेट्स के जरिए अपने रोल नंबर देख सकते #। 10वीं के स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर पता करने के लिए अपने माता-पिता का नाम # अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

ऐसे देखें 10वीं के लिए रोल नंबर

  • सबसे पहले रोल नंबर फाइंडर 2021 की लिंक पर जाएं।
  • अब यहां कक्षा 10वीं का चयन करें।
  • नई विंडो खुलने पर मांगी गई स# जानकारी दर्ज करें।
  • आपका रोल नंबर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते #। इस साल परीक्षा में कुल 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। यह अब तक का हाइएस्ट पासिंग परसेंट रहा।

# # # ##

[ad_2]

Source link