CBSE 10th Result 2021 latest updates| CBSE 10th class result will not be released today, board officials gave information | आज जारी नहीं होगा 10वीं कक्षा का रिजल्ट, बोर्ड के अधिकारियों ने दी जानकारी

0

[ad_1]

  • #
  • Career
  • CBSE 10th Result 2021 Latest Updates| CBSE 10th Class Result Will Not Be Released Today, Board Officials Gave Information

2 घंटे पहले

  • #

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी नहीं होगा। इस बारे में बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि 10वीं का रिजल्ट सोमवार को जारी नहीं किया जाएगा। दरअसल, पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि CBSE आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है।

इससे पहले बोर्ड के एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने जानकारी दी थी कि हम 10वीं का रिजल्ट इस हफ्ते जारी करने की कोशिश कर रहे #। हालांकि, उन्होंने रिजल्ट जारी होने की कोई तारीख या समय नहीं बताया था।

इस साल # जारी नहीं होगी मेरिट लिस्ट

10वीं का रिजल्ट रिजल्ट जारी होने का बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते #। इस साल कोरोना के कारण 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद बोर्ड ने इंटरनल असेसमेंट स्कीम के तहत रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया है। ऐसे में इस साल # बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। वहीं, रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को दोबारा परीक्षा देने का # मौका दिया जाएगा।

यहां देखें रिजल्ट

स्टूडेंट्स उमंग ऐप # SMS के जरिए # अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें पहले को उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा। स्टडेंट्स इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते #। इसके बाद वहां मौजूद ऑप्शन में CBSE सिलेक्ट कर लॉगिन करें। लॉगिन करते ही रिजल्ट ओपन हो जाएगा।

SMS के जरिए ऐसे देखे‍ं रिजल्ट

इसके अलावा स्टूडेंट्स SMS के जरिए # अपना 10वीं का रिजल्ट मंगा सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को CBSE10 टाइप करके 7738299899 नंबर पर भेजना होगा। जिसके बाद आपको रिजल्ट पता चल जाएगा।

# # # ##

[ad_2]

Source link