CBSE 10th result 2021| Trivandrum region again tops the country with 99.99%, lowest pass percentage of Guwahati region with 90.54% | 99.99% के साथ त्रिवेंद्रम रीजन ने देश में फिर किया टॉप, 90.54 फीसदी के साथ गुवाहाटी रीजन का पासिंग परसेंट सबसे कम

0

[ad_1]

  • #
  • Career
  • CBSE 10th Result 2021| Trivandrum Region Again Tops The Country With 99.99%, Lowest Pass Percentage Of Guwahati Region With 90.54%

25 मिनट पहले

  • #

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। 10वीं में कुल 99.04% बच्चे पास हुए #। इस साल पास होने वाले बच्चों की संख्या पिछले साल की तुलना में 7.58% बढ़ी है।

भले ही इस बार # बोर्ड ने बिना मेरिट लिस्ट यानी टॉपर्स के नाम के बिना रिजल्ट जारी किया हो। लेकिन, रीजन के बीच कॉम्पिटिशन इस बार # है। 99.99% रिजल्ट के साथ देश भर में एक बार फिर त्रिवेंद्रम रीजन ने टॉप किया है। जानें पासिंग परसेंटेज के लिहास से कौन-सा रीजन ऊपर है # कौन नीचे।

स# रीजन में ये रहा पासिंग परसेंट

रीजन का नाम

पासिंग परसेंट
त्रिवेंद्रम99.99
बेंगलुरु99.96
चेन्नई99.94
पुणे99.92
अजमेर99.88
पंचकुला99.77
पटना99.66
भुवनेश्वर99.62
भोपाल99.47
चंडीगढ़99.46

CBSE की वेबसाइट पर ऐसे देखें रिजल्ट

  • सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल साइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर कक्षा 10वीं CBSE रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलने पर उम्मीदवारों को लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड कर हार्ड कॉपी रखें।

डिजीलॉकर से मिलेगी मार्कशीट

इस साल स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर के जरिए डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी। इसे digilocker.gov.in से डाउनलोड करना होगा। बोर्ड की तरफ से स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर क्रेडेंशियल्स SMS के जरिए दिए गए #। इसका इस्तेमाल कर वे अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते #।

# # # ##

[ad_2]

Source link