CBSE 12th Board 2021| More than 1.5 lakh students scored 90-95% marks, 100% transgender students passed the exam | डेढ़ लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने स्कोर किए 90-95% मार्क्स, 100 फीसदी रहा ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स का रिजल्ट
[ad_1]
- #
- Career
- CBSE 12th Board 2021| More Than 1.5 Lakh Students Scored 90 95% Marks, 100% Transgender Students Passed The Exam
15 मिनट पहले
- #

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल कुल 12 लाख 96 हजार 318 स्टूडेंट्स परीक्षा में सफलता हासिल की है। वहीं, 99.37% पासिंग प्रतिशत के साथ यह अब तक का हाइएस्ट रिजल्ट रहा है। कोरोना के कारण परीक्षा रद्द होने की वजह से इस बार # मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है।
करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स से स्कोर किए 90-95% मार्क्स
परीक्षा रद्द होने के बाद बोर्ड ने इस साल ऑब्जेक्टिव असेसमेंट क्राइटेरिया के आधार पर रिजल्ट जारी किया है। इसके मुताबिक 12वीं में इस साल कुल 1 लाख 50 हजार 152 स्टूडेंट्स ने 90 से लेकर 95 प्रतिशत तक मार्क्स स्कोर किए #। जबकि, 70 हजार 4 स्टूडेंट्स ऐसे # जिन्हें 95 फीसदी से ज्यादा मार्क्स दिए गए #। वहीं, इस साल ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 100 फीसदी रहा। पिछले साल 12वीं में 88.78 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए थे।
6149 स्टूडेंट्स को आई कंपार्टमेंट
बोर्ड की तरफ से जारी रिजल्ट के मुताबिक साल 2021 में 12वीं के कुल 6149 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट कैंटेगरी में रखा गया है। इन स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 15 अगस्त से 16 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। वही, बोर्ड ने कि करीब 65,000 स्टूडेंट्स का रिजल्ट 05 अगस्त तक जारी किए जाएंगे।
इसके अलावा बोर्ड ने यह # जानकारी दी कि इस साल अलग-अलग मार्कशीट # पासिंग सर्टिफिकेट जारी करने की बजाय स्टूडेंट्स को कंबाइंड मार्कशीट कम सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच होगी परीक्षा
बोर्ड द्वारा तय की गई मार्किंग स्कीम के आधार पर जारी रिजल्ट से नाखुश स्टूडेंट्स के लिए CBSE एक वैकल्पिक परीक्षा आयोजित करेगा। इस बारे में बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी कि थी वह 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच हालात सामान्य होने पर इसे आयोजित करेगा। इसके लिए बोर्ड स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की # सुविधा देगा। रजिस्ट्रेशन विंडो 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद ओपन की जाएगी।
वेबसाइट # उमंग ऐप पर देखें रिजल्ट
अपने नतीजों को इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशिल वेबसाइट http://cbseresults.nic.in # http://results.gov.in पर अपने रिजल्ट देख सकते #। इसके अलावा स्टूडेंट्स उमंग ऐप # डिजीलॉकर के जरिए # अपना नतीजे चेक कर सकते है। यह मोबाइल प्लेटफॉर्म, एंड्रॉएड, आईओएस # विंडोज आधारित स्मार्ट फोन्स एप्लीकेशन है।
[ad_2]
Source link