CBSE 12th Result 2021| CBSE released the results of ‘RL’ category students, will be able to see the results through cbse.gov.in | CBSE ने ‘आरएल’ कैटेगरी के स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया, cbse.gov.in के जरिए देख सकेंगे रिजल्ट

0

[ad_1]

  • #
  • Career
  • CBSE 12th Result 2021| CBSE Released The Results Of ‘RL’ Category Students, Will Be Able To See The Results Through Cbse.gov.in

35 मिनट पहले

  • #

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं कक्षा के ‘आरएल’ कैटेगरी वाले कैंडिडेट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके तहत बोर्ड ने कुल 65,184 स्टूडेंट्स के नतीजे घोषित किए थे। ‘आरएल’ कैटेगरी वाले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in के जरिए अपने रिजल्ट देख सकते #।

30 जुलाई को जारी हुआ था रिजल्ट

इससे पहले 30 जुलाई 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया था। इस बार परीक्षा में 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए, जो अब तक का हाइएस्ट पास प्रतिशत था। लड़कियों ने इस साल # लड़कों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 0.54 फीसदी से बाजी मार ली। लड़कियों का पास परसेंट 99.67 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 99.13 फीसदी रहा है।

ऐसे देखें रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर उपलब्ध परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • लॉगिन करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा, इसे डाउनलोड करें।

16 अगस्त से 15 सितंबर तक होगी वैकल्पिक परीक्षा

इससे पहले CBSE ने जारी रिजल्ट से असंतुष्ट कैंडिडेट्स के लिए वैकल्पिक परीक्षा का शेड्यूल जारी किया #। यह परीक्षा उन कैंडिडेट्स के लिए # आयोजित की जाएगी, जिन्हें बोर्ड परिणामों में कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है। यह परीक्षाएं 16 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। ऐसे में अपने रिजल्ट से नाखुश स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में शामिल हो सकते #।

# # # ##

[ad_2]

Source link