CBSE Board Result 2020 Class 10th Live Update | Check Central Board Of Secondary Education Today At Cbse.nic.in; Kendriya Vidyalaya Scored Highest Pass Percentage Among All Cbse Schools | CBSE स्कूलों में केंद्रीय विद्यालय ने फिर नंबर 1, 12वीं के बाद 10वीं में # 100 फीसदी रहा पास पर्सेंटेज

0

[ad_1]

  • #
  • Career
  • CBSE Board Result 2020 Class 10th Live Update | Check Central Board Of Secondary Education Today At Cbse.nic.in; Kendriya Vidyalaya Scored Highest Pass Percentage Among All Cbse Schools

8 मिनट पहले

  • #

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा में कुल 99.04% बच्चे पास हुए #। वहीं, कोरोना की वजह रद्द हुई परीक्षा के चलते इस साल # मेरिट लिस्ट # टॉपर्स के नामों का ऐलान नहीं किया गया। हालांकि, इसके बावजूद रीजन के अलावा CBSE से संबद्ध स्कूलों के बीच इस बार # कॉम्पिटीशन देखने को मिला। पिछले साल की ही तरह इस बार # केंद्रीय विद्यालय का प्रदर्शन अन्य स्कूलों की तुलना में बेहतर रहा।

लगातार तीन साल से टॉप पर केंद्रीय विद्यालय

100 फीसदी के साथ केंद्रीय विद्यालय लगातार तीसरी बार पहले नंबर पर रहा, जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय 99.99 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा इंडिपेंडेंड (प्राइवेट) स्कूलों का पास पर्सेंटेज 6.76% की बढ़ोतरी के साथ 99.57% रहा। वहीं, सरकारी स्कूलों की बात करें तो इस साल पूरे 15.12 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ पास पर्सेंटेज 96.03% रहा।

CBSE स्कूलों का दो सालों में प्रदर्शन

स्कूल20202021
केवी99.23%100%
सीटीएसए93.67%100%
जेएनवी98.66%99.99%
इंडिपेंडेंड92.81%99.57%
सरकारी80.91%96.03%
सरकारी सहायता प्राप्त77.82%95.88%

इस साल 99.04% स्टूडेंट्स पास हुए

इस साल 10वीं के रिजल्ट में 99.04% स्टूडेंट्स पास हुए #। इस बार # लड़कियों ने ही बाजी मारी है। पास होने वाले लकड़ों के मुकाबले लड़कियों का प्रतिशत 0.35% ज्यादा रहा है। परीक्षा के लिए कुल 21 लाख 13 हजार 767 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 20 लाख 97 हजार 128 स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया गया है। वहीं 16 हजार 639 स्टूडेंट्स का रिजल्ट अ# तैयार नहीं हुआ है। इनका रिजल्ट जारी करने की तारीख बाद में बताई जाएगी।

# # # ##

[ad_2]

Source link