CICSE Baord 10th-12th Board Result 2021| Board will release 10th-12th results at 3 pm on Saturday, 24 july | शनिवार दोपहर 3 बजे 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी करेगा बोर्ड, ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे नतीजे
[ad_1]
- #
- Career
- CICSE Baord 10th 12th Board Result 2021| Board Will Release 10th 12th Results At 3 Pm On Saturday, 24 July
7 मिनट पहले
- #

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन (CISCE) 24 जुलाई, शनिवार को 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड ने बताया कि “कक्षा 10वीं # 12वीं का साल 2021 के लिए रिजल्ट शनिवार दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा।” नतीजे CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर जारी किए जाएंगे।
इस साल बोर्ड ने कोरोना महामारी के कारण 10वीं-12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। ऐसे में बोर्ड इस बार ऑब्जेक्टिव असेसमेंट स्कीम के तहत दोनों क्लासेस के परिणाम जारी करेगा।
6 साल के रिकॉर्ड के आधार तय होगा रिजल्ट
इस साल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्टूडेंट्स के छह साल के एकेडमिक रिकॉर्ड के आधार पर तय करेगा। बोर्ड द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक 12वीं का रिजल्ट 10वीं के परिणाम # 11वीं – 12वीं के प्रोजेक्ट # प्रैक्टिकल में प्रदर्शन के आधार पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा अगर कोई स्टूडेंट मूल्यांकन नीति द्वारा तय किए गए रिजल्ट से असंतुष्ट है, तो उसे हालात सामान्य होने पर फिर से परीक्षा का मौका दिया जाएगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर जाएं।
- होम पेज पर, ‘रिजल्ट 2021’ की लिंक पर क्लिक करें।
- दिए गए ऑप्शन में 10वीं-12वीं में से एक सिलेक्ट करें।
- अब मांगी गई स# जरूरी जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकाल लें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
[ad_2]
Source link