Delhi University opens application winexecutew for PG, PhD and M.Phil programs, students will be able to register till August 21 | दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पीजी,पीएचडी # एमफिल प्रोग्राम के लिए एप्लीकेशन विंडो ओपन की, 21 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे स्टूडेंट्स

0

[ad_1]

  • #
  • Career
  • Delhi University Opens Application Winexecutew For PG, PhD And M.Phil Programs, Students Will Be Able To Register Till August 21

कुछ ही क्षण पहले

  • #

दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज से शुरू हो चुकी है। पीजी कोर्सेस के अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (DUET), पीएचडी # एमफिल प्रोग्राम्स के लिए # एप्लीकेशन विंडो ओपन हो गई है। स्टूडेंट्स 21 अगस्त तक इन कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते #।

स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए एडमिशन पोर्टल होगा शुरू

एडमिशन प्रोसेस को आसान बनाने के लिए डीयू एक एडमिशन पोर्टल # शुरू करेगा। यह पोर्टल डीयू में एडमिशन लेने के इच्छुक कैंडिडेट्स को फॉर्म भरने, फीस भरने आदि से जुड़ी जानकारी देगा। पीजी कोर्सेस के लिए स्टूडेंट्स को एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा, लेकिन अगर स्टूडेंट एक से ज्यादा प्रोग्राम्स का ऑप्शन चुन रहे # तो इसके लिए अलग से शुल्क देना होगा।

इस बार 13 कोर्सेस के लिए होगा एंट्रेस एग्जाम

इससे पहले डीयू ने इस साल एंट्रेंस एग्जाम के जरिए एडमिशन वाले कोर्सेस की संख्या बढ़ा दी है। इस बार 9 कोर्सेस की बजाय 13 कोर्सेस के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा। इन चार नए पाठ्यक्रमों में बैचलर इन फिजियोथेरेपी, बैचलर इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी, बैचलर ऑफ प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स # मास्टर्स ऑफ फिजियोथेरेपी शामिल #।

# # # ##

[ad_2]

Source link