ICAI CA 2021| ICAI postpones CA examination for exam centers located in Kathmandu, Nepal, decision taken due to strict lockexecutewn in the city | ICAI ने नेपाल के काठमांडू स्थित परीक्षा केंद्रों के लिए स्थगित की सीए परीक्षा, सख्त लॉकडाउन के चलते लिया फैसला

0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • ICAI CA 2021| ICAI Postpones CA Examination For Exam Centers Located In Kathmandu, Nepal, Decision Taken Due To Strict Lockexecutewn In The City

4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 5 जुलाई से शुरू होने वाली सीए इंटर # फाइनल परीक्षाओं को कुछ केंद्रों के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस बारे में जारी अपडेट के मुताबिक इन परीक्षाओं को नेपाल के काठमांडू स्थित कुछ केंद्रों के लिए स्थगित किया गया है।

लॉकडाउन के चलते स्थगित हुई परीक्षाएं

जारी नोटिफिकेशन में इंस्टीट्यूट में बताया कि नेपाल में सख्त लॉकडाउन # प्रतिबंधों के कारण सीए इंटर # फाइनल परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। ICAI ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी। इंस्टीट्यूट ने बताया कि जुलाई 2021 की परीक्षा फाइनल (ओल्ड # न्यू स्कीम), इंटरमीडिएट (आईपीसी) # इंटरमीडिएट के लिए 5 से 20 जुलाई तक काठमांडू (नेपाल) के स# परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।

आज शुरू होगी परीक्षाएं

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सीए परीक्षा 2021 नए # पुराने पाठ्यक्रम के लिए आज यानी सोमवार, 5 जुलाई से शुरू हो रही #। सीए परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं के दौरान कोरोना वायरस के लिए जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।

# # # ##

[ad_2]

Source link