ICSI CS 2021| ICSI issued the admit card for CS Foundation exam, the exam will be held on August 13 and 14 | सीएस फाउंडेशन परीक्षा के लिए इंस्टीट्यूट ने जारी एडमिट कार्ड, 13 # 14 अगस्त होगा एग्जाम

0

[ad_1]

  • #
  • Career
  • ICSI CS 2021| ICSI Issued The Admit Card For CS Foundation Exam, The Exam Will Be Held On August 13 And 14

25 मिनट पहले

  • #

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस फाउंडेशन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते #। यह परीक्षा पूरे देश में 13 # 14 अगस्त, 2021 को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा केंद्र के लिए होंगे दो ऑप्शन

यह परीक्षा रीमोट प्रोक्टेड मोड या कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के जरिए आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र के लिए दो ऑप्शन- रिमोट प्रोक्टेड मोड या CBI में से किसी # एक का चयन कर सकते #। इस बारे में स# जानकारी कैंडिडेट्स को ईमेल # एसएमएस के जरिए भेजी जाएगी।

61 शहरों में बनेंगे परीक्षा केंद्र

इसके साथ ही जिन कैंडिडेट्स के पास लैपटॉप या डेस्कटॉप की सुविधा नहीं है, वे देश भर के बनाए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे सकते #। इसके लिए देश भर के कुल 61 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
  • होम पेज पर ICSI सीएस फाउंडेशन एडमिट कार्ड 2021 की लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
  • इसे चेक करें # डाउनलोड कर एक हार्ड कॉपी निकाल लें।

# # # ##

[ad_2]

Source link