IGNOU TEE 2021| IGNOU released time table for different examinations including PG Diploma, examination will be held from August 3 to September 9 | पीजी डिप्लोमा समेत विभिन्न परीक्षाओं के लिए यूनिवर्सिटी ने जारी टाइम टेबल, 3 अगस्त से 9 सितंबर तक होगी परीक्षा

0

[ad_1]

  • #
  • Career
  • IGNOU TEE 2021| IGNOU Released Time Table For Various Examinations Including PG Diploma, Examination Will Be Held From August 3 To September 9

एक घंटा पहले

  • #

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट # सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए होने वाले जून टीईई 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 3 अगस्त से 9 सितंबर 2021 तक आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in के जरिए टाइम टेबल चेक कर सकते #।

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा डबल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इसके तहत पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक # दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम के 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। यूनिवर्सिटी जल्द ही स्टूडेंट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी करेगी।

छात्रों को कोविड-19 गाइडलाइन्स का करना होगा पालन

इग्नू ने एक सर्कुलर जारी कर जानकारी दी कि परीक्षा के दौरान स# को सरकार द्वारा तय की गई कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने यह # साफ किया है कि क्वेश्चन पेपर के आंसर सिर्फ उसी भाषा में स्वीकार किए जाएंगे, जिसमें प्रोग्राम ऑफर किया गया है। किसी अन्य भाषा में दी गई आंसर शीट का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा # बिना किसी सूचना के रद्द कर दिया जाएगा।

# # # ##

[ad_2]

Source link