JEE Main 2021| NTA extended the last date of registration for May session exam, now candidates will be able to apply till 9 pm on July 15 | मई सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 15 जुलाई रात 9 बजे तक आवेदन कर सकेंगे कैंडिडेट्स

0

[ad_1]

  • #
  • Career
  • JEE Main 2021| NTA Extended The Last Date Of Registration For May Session Exam, at the moment Candidates Will Be Able To Apply Till 9 Pm On July 15

17 घंटे पहले

  • #

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग एग्जाम JEE मेन के चौथे फेज की परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख फिर बढ़ा दी है। ऐसे कैंडिडेट्स जो अ# तक इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए #, वे अब 15 जुलाई रात 9 बजे तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते #। इसके अलावा जो कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार या बदलाव करना चाहते #, वे # 15 जुलाई शाम 5 बजे तक ऐसा कर सकेंगे।

आवेदन शुक्ल जमा करने की तारीख # बढ़ी

परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाने के साथ ही NTA ने एग्जाम फीस सबमिट करने की आखिरी तारीख # बढ़ा दी है। कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फीस 15 जुलाई रात 11:50 बजे तक जमा कर सकते #। इसके साथ ही एनटीए ने परीक्षा में शामिल ना होने के इच्छुक कैंडिडेट्स को अपने आवेदन वापस लेने का विकल्प दिया है। कैंडिडेट्स 15 जुलाई तक अपने आवेदन वापस ले सकते #।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन परीक्षा 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क जमा करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर इसे डाउनलोड कर लें।

तीसरे # चौथे फेज की परीक्षा का शेड्यूल जारी

कोरोना के कारण स्थगित हुई JEE मेन की तीसरे # चौथे फेज की परीक्षा का शेड्यूल जारी हो चुका है। जारी शेड्यूल के मुताबिक अप्रैल सेशन की परीक्षा 20 से 27 जुलाई तक आयोजित होगी। जबकि, मई सेशन की परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई से 2 अगस्त तक किया जाएगा। महामारी के बीच हो रही परीक्षा के लिए NTA ने परीक्षा केंद्रों की संख्या 232 से बढ़ाकर 334 कर दी है। कैंडिडेट्स सुविधानुसार अपना परीक्षा केंद्र बदल सकते #।

# # # ##

[ad_2]

Source link