Maharashtra 12th Board result 2021| MSBSHSE 12th result will be released today at 4 pm, check results on mahresult.nic.in in 5 steps | आज शाम 4 बजे जारी होगा 12वीं का रिजल्ट, 5 स्टेप्स में mahresult.nic.in पर ऐसे चेक करें नतीजे
[ad_1]
- #
- Career
- Maharashtra 12th Board Result 2021| MSBSHSE 12th Result Will Be Released Today At 4 Pm, Check Results On Mahresult.nic.in In 5 Steps
एक घंटा पहले
- #

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) सोमवार, 3 अगस्त शाम 4 बजे 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। इस साल 12वीं के लिए रजिस्टर्ड स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स mahresult.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
ऐसे तैयार होगा रिजल्ट
राज्य बोर्ड ने इस साल कोरोना महामारी की वजह से 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी। ऐसे मे इस साल 12वीं का रिजल्ट 10वीं के फाइनल एग्जाम के तीन बेस्ट सब्जेक्ट के मार्क्स # 11वीं # 12वीं के इंटरनल एग्जाम में मिले मार्क्स के आधार पर तैयार किया जाएगा।
इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट
- msbshse.co.in
- Hscresult.11thadmission.org.in
- Hscresult.mkcl.org
- Mahresult.nic.in
- hscresult.mkcl.org
- maharashtraeducation.com
पिछले साल 16 जुलाई को जारी हुआ था रिजल्ट
पिछले साल, महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा परिणाम 16 जुलाई को जारी किए गए। परीक्षा में कुल 90.66 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। इसमें साइंस स्ट्रीम के का पास प्रतिशत 96.93 फीसद था, जबकि आर्ट्स, कॉमर्स # व्यावसायिक स्ट्रीम का पासिंग परसेंट क्रमश: 82.63, 91.27 # 86.07 फीसद था।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऊपर दी किसी # ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब होमपेज पर 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद क्रेडेंशियल भर लॉगिन करें।
- लॉगिन करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- अब इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
[ad_2]
Source link