NABARD Sarkari Naukri | NABARD Assistant Manager/ Manager Recruitment 2021: 162 Vacancies For Assistant Manager/ Manager Posts, National Bank for Agriculture & Rural Development Notification For Details Like Eligibility, How To Apply | NABARD ने असिस्टेंट मैनेजर # मैनेजर के 162 पदों पर निकाली भर्ती, 17 जुलाई से शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस
[ad_1]
- #
- Career
- NABARD Sarkari Naukri | NABARD Assistant Manager Manager Recruitment 2021: 162 Vacancies For Assistant Manager Manager Posts, National Bank For Agriculture & Rural Development Notification For Details Like Eligibility, How To Apply
20 मिनट पहले
- #

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने असिस्टेंट मैनेजर # मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जुलाई यानी कल से शुरू होगी। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते #। आवेदन प्रक्रिया 07 अगस्त तक जारी रहेगी। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 162 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
पदों की संख्या- 162
पद | संख्या |
असिस्टेंट मैनेजर | 148 |
ग्रेड ‘A’ (राजभाषा सर्विस) में असिस्टेंट मैनेजर | 5 |
असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड ‘A’) | 2 |
मैनेजर (ग्रेड ‘B’() | 7 |
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी # मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से 60% अंकों के साथ किसी # विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते #।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल # अधिकतम आयु 30 साल तय की गई है। आयु सीमा में छूट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
जरूरी तारीखें-
- आवेदन शुरू होने की तारीख– 17 जुलाई
- आवेदन की आखिरी तारीख – 7 अगस्त
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा # इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक # योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 17 जुलाई से 07 अगस्त तक ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते #। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें।
[ad_2]
Source link