NATA 2021| Council of Architecture released the result of NATA second test, 11583 candidates qualified in the exam | काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने जारी किया दूसरे टेस्ट का रिजल्ट, 11583 कैंडिडेट्स ने तीसरे टेस्ट के लिए किया क्वालिफाई
[ad_1]
- #
- Career
- NATA 2021| Council Of Architecture Released The Result Of NATA Second Test, 11583 Candidates Qualified In The Exam
3 घंटे पहले
- #

काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) ने NATA 2021 के दूसरे टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स NATA की ऑफिशियल वेबसाइट nata.in के जरिए अपने रिजल्ट देख सकते #। NATA का दूसरा टेस्ट 11 जुलाई को देश के 248 केंद्रों # विदेश में 06 केंद्रों पर आयोजित किया गया था।
11583 कैंडिडेट्स हुए परीक्षा में क्वालिफाई
दूसरे टेस्ट में कुल 21657 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 11583 कैंडिडेट्स ने परीक्षा में क्वालिफिाई किया है। काउंसिल के कंपिटेंट अथॉरिटी ने 3 सितंबर 2021 को NATA का तीसरा टेस्ट आयोजित करने का फैसला किया है। यह फैसला देश के विभिन्न हिस्सों में महामारी # कंटेंटमेंट जोन को देखते हुए लिया गया है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nata.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर दिए गए ‘रिजल्ट’ सेक्शन में जाएं।
- यहां NATA 2021 रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन करने के लिए ईमेल आईडी # पासवर्ड एंटर करें।
- लॉगिन करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- अब इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाली लें।
# # # ##
[ad_2]
Source link