NEET- 2021| Registration process for medical entrance exam wil ends tomorrow,the exam will be held on September 12, in offline mode | मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन कल, 12 सितंबर को आयोजित होगी ऑफलाइन परीक्षा
[ad_1]
- #
- Career
- NEET 2021| Registration Process For Medical Entrance Exam Wil Ends Tomorrow,the Exam Will Be Held On September 12, In Offline Mode
एक घंटा पहले
- #

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET- 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल यानी 10 अगस्त को बंद हो जाएगी। ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने अ# तक एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन नहीं किया है, वे एप्लीकेशन विंडो बंद होने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते #।
12 सितंबर को होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस साल मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 12 सितंबर को आयोजित करेगी। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन मौका दिया जाएगा। फॉर्म एडिट करने के लिए करेक्शन विंडो रजिस्ट्रेशन पूरी होने के अगले दिन यानी 11 अगस्त से ओपन होगी। कैंडिडेट्स 14 अगस्त तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते #। यह परीक्षा पेन # पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।
मेडिकल कोर्सेस के लिए होती है परीक्षा
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का आयोजन मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए किया जाता है। इस एंट्रेंस एग्जाम के जरिए कैंडिडेट्स को एमबीबीएस (MBBS), बीडीएस (BDS) ,बीएएमएस (BAMS), बीएसएमएस (BSMS), बीयूएमएस (BUMS) # बीएचएमएस (BHMS) कोर्सेस में एडमिशन मिलता है।
[ad_2]
Source link