NIOS 10th-12th Result 2021| National Institute of Open Schooling released the 10th-12th result, 90.64% in 10th and 79.21% students passed in 12th | नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने जारी किया 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 10वीं में 90.64 # 12वीं में 79.21 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास

0

[ad_1]

  • #
  • Career
  • NIOS 10th 12th Result 2021| National Institute Of Open Schooling Released The 10th 12th Result, 90.64% In 10th And 79.21% Students Passed In 12th

29 मिनट पहले

  • #

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने 10वीं-12वीं बोर्ड की जून 2021 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.nios.ac.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते #। इस बारे में बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी।

10वीं में 90.64 # 12वीं में 79.21 फीसदी स्टूडेंट्स पास

इस साल 10वीं में 90.64 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए, जबकि,12वीं का रिजल्ट 79.21 फीसदी रहा। इसके मुताबिक 10वीं में 1,07,745 # 12वीं में 1,34,466 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की। NIOS के चेयरपर्सन डॉ. सरोज शर्मा के मुताबिक यह पहली बार है जब NIOS ने CBSE से पहले रिजल्ट जारी किया है।

10वीं के लिए 1,18,869 छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

एकेडमिक ईयर 2020-21 में 10वीं के लिए 1,18,869 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें 75,637 लड़के, 43,217 लड़कियां # 15 ट्रांसजेंडर शामिल थें। वहीं, कक्षा 12वीं के लिए 1,69,748 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें 1,15,737 लड़के, 53,983 लड़कियां # 28 ट्रांसजेंडर #।

ऐसे देखें रिजल्ट-

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर NIOS रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलने पर अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें।
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
  • इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।

# # # ##

[ad_2]

Source link