Spokesperson (Technical Education Department) Exam-2020 RPSC has released the model answer key; Objection can be given from 7th July, last date | RPSC ने जारी की माॅडल आंसर की; आज से दी जा सकेंगी आपत्ति, 9 जुलाई लास्ट डेट
[ad_1]
Spokesperson (Technical Education Department) Exam 2020 RPSC Has Released The Model Answer Key; Objection Can Be Given From 7th July, Last Date
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए आयोजित प्रवक्ता प्रतियोगी परीक्षा 2020 की आंसर की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी 7 जुलाई बुधवार से आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
आयोग के उप सचिव एस एन शर्मा ने बताया कि आयोग द्वारा 12 से 19 मार्च 2021 तक इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। प्रवक्ता (तकनीकी शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2020 के विषयों जनरल स्टडीज आफ राजस्थान, मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रथम व द्वितीय, केमिस्ट्री प्रथमव द्वितीय ,सिविल इंजीनियरिंग प्रथम व द्वितीय, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्रथम व द्वितीय, फिजिक्स प्रथमव द्वितीय ,मैथमेटिक्स प्रथम व द्वितीय और अंग्रेजी प्रथम व द्वितीय की मॉडल उत्तरकंुजियाँ आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है।
यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तरकुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 7 से 9 जुलाई 2021 को रात्रि 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाईन दर्ज करवा सकता है। आपत्तियाँ आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करें। उक्त परीक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाईन ही प्रविष्ठ की जाएंगी।
वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा । साथ ही उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते है तो उन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
ऐसे दर्ज कराएं आपत्तियां
अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल का चयन कर उक्त परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक ( क्वेश्चन ऑब्जेक्शन) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियाँ दर्ज करा सकते है। प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) के हिसाब से कुल आपत्ति शुल्क का भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज कर सकता है। आयोग द्वारा शुल्क वापस लोैटाने का प्रावधान नहीं है। शुल्क के अभाव में आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जाएगी। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जाऐंगी। आपत्तियाँ केवल एक बार ही ली जाएंगी।
परेशानी होने पर करें सम्पर्क
ऑनलाईन आपत्ति दर्ज करने में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitment help desk @rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।
[ad_2]