SSC Sarkari Naukri | SSC GD Constable Recruitment 2021: 25271 Vacancies For GD Constable Posts, Staff Selection Commission Notification For Details Like Eligibility, How To Apply | स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने GD कांस्टेबल के करीब 25 हजार पदों पर निकाली भर्ती, आज से शुरू आवेदन प्रक्रिया
[ad_1]
- #
- Career
- SSC Sarkari Naukri | SSC GD Constable Recruitment 2021: 25271 Vacancies For GD Constable Posts, Staff Selection Commission Notification For Details Like Eligibility, How To Apply
एक घंटा पहले
- #

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (GD) के करीब 25 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार यानी 17 जुलाई से शुरू होगी। इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते #। आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त तय की गई है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 25271 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
पदों की संख्या- 25271
पद | संख्या |
BSF | 7545 |
CISF | 8464 |
SSB | 3806 |
ITBP | 1431 |
AR | 3785 |
SSF | 240 |
योग्यता
GD कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स किसी # मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा NCC सर्टिफिकेट होल्डर कैंडिडेट्स को अतिरिक्त वेटेज # मिलेगा।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनमत उम्र 18 साल # अधिकतम उम्र 23 साल तय की गई है। आयु सीमा में छूट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते #।
जरूरी तारीखें-
आवेदन शुरू होने की तारीख | 17 जुलाई |
आवेदन की आखिरी तारीख | 31 अगस्त |
फीस जमा करने की आखिरी तारीख | 02 सितंबर |
Tier I परीक्षा | अ# जारी नहीं |
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल एग्जाम # मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी
सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को हर महीने 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक # योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए यत तारीख कर ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते #। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
[ad_2]
Source link