Suraj Aggarwal got 92.66% in high school and Deepanshu got 88% marks in intermediate, the result was delayed by three months due to corona period; Result was declared in April 2019 | रिजल्ट देखकर स्टूडेंट्स के चेहरे पर दिखी खुशी, सूरज अग्रवाल 92.66% व इंटरमीडिएट में दीपांशु को मिले 88% अंक
[ad_1]
- #
- Local
- Uttar pradesh
- Saharanpur
- Suraj Aggarwal Got 92.66% In High School And Deepanshu Got 88% Marks In Intermediate, The Result Was Delayed By Three Months Due To Corona Period; Result Was Declared In April 2019
सहारनपुर9 घंटे पहले
- #

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को शाम करीब साढ़े तीन बजे 10वीं व 12वीं का रिजल्ट घोषित किया है। जिले में हाईस्कूल में सूरज अग्रवाल ने 92.66 फीसदी अंक अर्जित किए जबकि इंटरमीडिएट में देवबंद के दीपांशु पाल ने 88 फीसदी अंक लाकर स्कूल को टॉप किया। दोनों कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को पिछली कक्षाओं के नंबरों के आधार पर नंबर मिले।
रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह रहा। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 10वीं के छात्र सूरज अग्रवाल ने 92.66 फीसदी अंक मिले। हिन्दी में 92, गणित 98, अंग्रेजी 94, विज्ञान 92, सोशल साइंस 87 # कंप्यूटर में 92 अंक प्राप्त किए।
उर्वशी ने हासिल किए 91.05 फीसदी अंक
इसी विद्यालय की उर्वशी त्यागी ने 600 में से 549 नंबर मिले # 91.5 फीसदी अंक अर्जित किए। इन्हें हिन्दी में 92, गणित 98, अंग्रेजी 93, विज्ञान 91, सोशल साइंस 83 # कंप्यूटर में 92 अंक मिले #। जबकि इंटरमीडिएट में देवबंद के जनता इंटर कॉलेज में दीपांशु पाल ने 500 में से 440 अंक मिले # # प्रतिशत 88 रहे।
2019 में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में घोषित किया गया था जबकि 2020 में जून माह में। हाईस्कूल में 38 हजार 94 का रजिस्ट्रेशन हुए। जिसमें 20 हजार 834 बालक व 17 हजार 260 बालिका है। जबकि 12वीं में 32 हजार 561 बच्चों के रजिस्ट्रेशन हुए। जिसमें 17 हजार 920 बालक व 14 हजार 641 बालिकाओं का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा।
[ad_2]
Source link