UGC released the date of examinations of SWAYAM UG-PG courses, the exam will be held on August 28 and 29 | आयोग ने स्वयं यूजी-पीजी कोर्सेस की परीक्षाओं की तारीख जारी की, 28 # 29 अगस्त को होगा एग्जाम

0

[ad_1]

  • #
  • Career
  • UGC Released The Date Of Examinations Of SWAYAM UG PG Courses, The Exam Will Be Held On August 28 And 29

37 मिनट पहले

  • #

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) के ग्रेजुएट # पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के स# नॉन-टेक्नीकल कोर्सेस की परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। जारी शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षा 28 # 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इस बारे में UGC ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) देश भर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित करेगी।

ऐसे करें आवेदन

परीक्षा के लिए UGC ने स# यूनिवर्सिटी # कॉलेजों के कुलपतियों को एक पत्र में स्टूडेंट्स से examform.swayam.gov.in के जरिए खुद को रजिस्टर करने का आग्रह किया है। SWAYAM की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 12 अगस्त, 2021 तय की गई है। साथ ही आयोग ने स# विश्वविद्यालयों को अपनी परीक्षाओं का टाइम तय करते समय स्वयं परीक्षा की तारीखें ध्यान में रखने का निर्देश दिया है।

यूजीसी ने दी यह महत्वपूर्ण सलाह

UGC ने स# कैंडिडेट्स को सलाह दी है कि वे दो या दो से ज्यादा कोर्सेस के लिए एक ही तारीख # समय का चयन न करें। जारी नोटिफिकेशन में आयोग ने स# कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले स्वयं परीक्षा गाइड को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी है। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी पढ़ने के लिए https://examform.swayam.gov.in/ पर विजिट कर सकते #।

# # # ##

[ad_2]

Source link