UPSC CSE 2021| UPSC wil opens the application winperformw for change in exam center of Civil Services Prelims exam, candidates will be able to change exam center from July 12 | सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के केंद्र में बदलाव के लिए ओपन होगी विंडो, 12 जुलाई से एग्जाम सेंटर बदल सकेंगे कैंडिडेट्स

0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • UPSC CSE 2021| UPSC Wil Opens The Application Winperformw For Change In Exam Center Of Civil Services Prelims Exam, Candidates Will Be Able To Change Exam Center From July 12

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक बार फिर एप्लीकेशन विंडो ओपन कर रहा है। 12 जुलाई से ओपन होने वाली विंडो के जरिए कैंडिडेट्स 19 जुलाई तक अपनी एग्जाम सिटी में बदलाव कर सकेंगे। इस बारे में आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी। इस बार यह परीक्षा 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

कैंडिडेट्स की बड़ी संख्या के चलते बढ़ी केंद्रों की संख्या

जारी नोटिफिकेशन में UPSC ने कहा कि, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के कैंडिडेट्स की बड़ी संख्या को देखते हुए आयोग ने हाल ही में सिविल सेवाओं के लिए अल्मोड़ा, उत्तराखंड, श्रीनगर, उत्तराखंड, नासिक, महाराष्ट्र # सूरत, गुजरात में चार अतिरिक्त केंद्र बनाने का फैसला किया है। इसके अलावा सिविल सेवा प्रीलिम्स सहित एक अन्य परीक्षा के आवेदकों को # अपने परीक्षा केंद्र में बदलाव करने का अवसर देने का निर्णय लिया गया है।

दो चरण में होगा परीक्षा केंद्र में बदलाव

कैंडिडेट्स ध्यान दें कि एग्जाम सेंटर में बदलाव के उनके निवेदन पर “पहले आवेदन-पहले अलॉटमेंट” के आधार पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा पहले से तय की गई शर्तों # एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। एग्जाम सेंटर चेंज करने के दो चरण होंगे। पहले चरण में 19 जुलाई के बाद दूसरा फेज 26 जुलाई, 2021 से शुरू होगा। कैंडिडेट 30 जुलाई, 2021 (शाम 06.00 बजे) तक केंद्र में बदलाव कर सकते #। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते #।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

# # # ##

[ad_2]

Source link