UPSC ESE 2021| UPSC has released the result of Engineering Services Pre-Exam, check the result on the official website upsc.gov.in | UPSC ने इंजीनियरिंग सर्विस प्री- एग्जाम का रिजल्ट जारी किया, ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक करें नतीजे
[ad_1]
- #
- Career
- UPSC ESE 2021| UPSC Has Released The Result Of Engineering Services Pre Exam, Check The Result On The Official Website Upsc.gov.in
22 मिनट पहले
- #

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम (ESE) प्रीलिम्स 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते #। इस बार UPSC इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 18 जुलाई 2021 को आयोजित किया गया था।
तीन राउंड में होती है परीक्षा
यह एक लिखित परीक्षा थी, जो यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज में भर्ती का पहला राउंड था। इस परीक्षा में क्वालिफाई होने वाले कैंडिडेट्स UPSC ESE के दूसरे राउंड यानी मुख्य परीक्षा 2021 में शामिल होंगे। इसके बाद ESE मेन क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को UPSC ESE 2021 के फाइनल सिलेक्शन के लिए इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
21 नवंबर को होगी मुख्य परीक्षा
UPSC ESE मुख्य परीक्षा 21 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 3 सप्ताह पहले डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा से जु़ी किसी बी तरह की जानकारी के लिए कैडिडेट्स फोन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 23388088, (011)-23385271/23381125/23098543 पर संपर्क कर सकते #।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर ‘What is New’ सेक्शन में जाएं।
- यहां ‘लिखित परिणाम: इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021’वाले लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर वहां दिए गए रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करें।
- क्वालिफाई हुए कैडिडेट्स या रोल नंबर्स की पूरी लिस्ट डिस्प्ले हो जाएगी।
[ad_2]
Source link