UPSC ISS,IES 2020| UPSC has released the result of Indian Economic and Statistical Service Examination, will be able to see the result through upsc.gov.in | UPSC ने इंडियन इकोनॉमिक # स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया, upsc.gov.in के जरिए देख सकेंगे नतीजे
[ad_1]
- #
- Career
- UPSC ISS,IES 2020| UPSC Has Released The Result Of Indian Economic And Statistical Service Examination, Will Be Able To See The Result Through Upsc.gov.in
38 मिनट पहले
- #

यूनियन पब्लिक सर्विंस कमीशन (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस, इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिए #। परीक्षा पिछले साल 16 से 18 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते #।
बाद में जारी होंगे 5 कैंडिडेट्स के रिजल्ट
रिजल्ट के लिए जारी नोटिफिकेशन आयोग ने बताया कि इंडियन इकोनॉमिक सर्विस के जरिए कुल 15 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जबकि, इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस के तहत 50 वैकेंसी पर भर्ती होगी। ऐसे में आयोग ने रिक्तियोंको ध्यान में रखते हुए मेरिट लिस्ट तैयार की है। इसके अलावा आयोग ने पांच उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए #। नोटिफिकेशन के मुताबिक, आयोग कैंडिडेट्स के ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई करने के बाद ही इन कैंडिडेट्स का रिजल्ट जारी करेगा।
साल में एक बार होती है परीक्षा
UPSC साल में एक बार 3 दिनों की अवधि के लिए सेंट्रल सिविल सर्विसेज के ग्रुप ए के तहत ISS,IES परीक्षा आयोजित करता है। इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स 6 अटैम्पट कर सकते # यानी कि 6 बार परीक्षा में शामिल हो सकते #। लिखित परीक्षा 300 मार्क्स की होती है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- अब “फाइनल रिजल्ट इंडियन इकोनॉमिक सर्विस, इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा 2020.” पर क्लिक करें।
- इसके बाद कैंडिडेट्स को एक नई विंडो पर डायरेक्ट किया जाएगा।
- नई विंडो में फाइनल रिजल्ट की पीडीएफ होगी।
- फाइनल रिजल्ट वाले PDF के जरिए अपने रिजल्ट देख सकेंगे।
[ad_2]
Source link