Uttar Pradesh Sanskrit Board also released results from 8th to 12th, daughters also executeminated these results | 11वीं तक 100% छात्र पास, इंटरमीडिएट का रिजल्ट 97% रहा, बेटियों का दिखा दबदबा

0

[ad_1]

लखनऊ5 मिनट पहले

  • #
परीक्षा परिणाम माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट www.sanskriteb.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। - Dainik Bhaskar

परीक्षा परिणाम माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट www.sanskriteb.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।

प्रदेश में शनिवार संस्कृत शिक्षा परिषद का # रिजल्ट जारी हुआ। परिणामों में प्रथम यानी 8वीं कक्षा, पूर्व मध्यमा प्रथम यानी 9वीं कक्षा व उत्तर मध्यमा प्रथम यानी 11वीं कक्षा के स# विद्यार्थी सफल हुए #, जबकि पूर्व मध्यमा द्वितीय यानी 10वीं व उत्तर मध्यमा द्वितीय यानी 12वीं का परिणाम 97 प्रतिशत से अधिक रहा है। खास बात यह रही कि इन परिणामों में # बेटियां का दबदबा देखा गया। परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम देखा का सकता है।

शनिवार को वेबसाइट पर अपलोड हुआ रिजल्ट

निदेशक माध्यमिक शिक्षा व सभापति उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद विनय कुमार पांडेय के मुताबिक आठवीं से बारहवीं तक की परीक्षा के लिए 72,489 छात्र व 24,691 छात्राएं व्यक्तिगत व संस्थागत परीक्षार्थी पंजीकृत रहे #। परीक्षा परिणाम माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट www.sanskriteb.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।

यहां # बेटियों ने मारी बाजी

बोर्ड सचिव राधा कृष्ण तिवारी ने शनिवार को संस्कृत बोर्ड रिजल्ट जारी होने की जानकारी साझा किया।

बोर्ड सचिव राधा कृष्ण तिवारी ने शनिवार को संस्कृत बोर्ड रिजल्ट जारी होने की जानकारी साझा किया।

बोर्ड के सचिव राधा कृष्ण तिवारी के अनुसार अनुसार प्रथमा, पूर्व मध्यमा प्रथम में छात्र व छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 100 फीसदी रहा है, पूर्व मध्यमा द्वितीय यानी 10वी में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.31 प्रतिशत, जबकि छात्राओं का 97.86 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर मध्यमा प्रथमा यानी कक्षा 11 में छात्र तथा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा है व उत्तर मध्यमा द्वितीय यानी 12वी में छात्रों में 97.29 प्रतिशत, जबकि छात्राओं में 97.56 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए #।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के करीब 97 हजार विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने का फैसला राज्य सरकार ने लिया था। प्रथमा (कक्षा आठ), पूर्व मध्यमा प्रथम (कक्षा नौ), पूर्व मध्यमा द्वितीय (कक्षा 10) , उत्तर मध्यमा प्रथम (कक्षा 11) # उत्तर मध्यमा द्वितीय (कक्षा 12) के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नति उनके शैक्षिक प्रदर्शन के अनुसार दी गई है। संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा मासिक, अर्द्धवार्षिक # प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन न होने के कारण प्रत्येक विषय के पठन-पाठन में छात्र के परफॉर्मेंस के आधार पर अंक दिए गए #।

# # # ##

[ad_2]

Source link